जिले में 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस मनाया जायेगा, इस अवसर पर मधुमेह नियंत्रण एवं रोकथाम संबंधी जागरूकता लाने तथा स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने पर जोर देने के लिए चिकित्सा संस्थाओं में जागरूकता शिविर आयोजित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके द्वारा सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित किया गया है। उक्त शिविर में मधुमेह रोग संबंधी जॉच किया जायेगा। मधुमेह रोगियों की जटिलताओं के निराकरण के संबंध मे निजी न्योरोलॉजिस्ट, गुर्दा रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ को शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आमंत्रित किया जा सकता है। मधुमेह रोग संबंधी शिविर में डायग्नोस्टिक सुविधा अनिवार्य रूप से निःशुल्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उईके ने निर्देशित किया है।