सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 2021-22 की प्री-मैट्रिक, पो-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विगत वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (कक्षा 1ली को छोड़कर) पाने वाले विद्यार्थी, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक का वार्षिक आय रूपये 1.00 लाख, पो. मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले विद्यार्थी एवं जिनके अभिभावक के वार्षिक आय रूपये 2.00 लाख एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले एवं अभिभावक के वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक वाले अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों से भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वेबसाइट www-scholarships-gov-in में प्री-मैट्रिक, पो-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

इन योजनाओं हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है जिसमें प्री. मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर वहीं संस्था द्वारा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर व संस्था द्वारा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है।

निर्देश – आवेदकों को परामर्श दिया जाता है वे राष्ट्रीय, छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाइट www-scholarships-gov-in (इस साईट का लिंक- www-minorityaffairs-gov-in पर भी उपलब्ध है) या मोबाईल ऐप नेशनल स्कॉलरशीप (एनएसपी) पर छात्रवृत्ति योजनाओं में से किसी एक के लिए ऑनलाईन आवेदन करें। ऑनलाईन आवेदनों भरने के लिए विस्तृत निर्देश और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न (एफक्यू) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध है। आवेदक को परामर्श दिया जाता है कि केवल वही बैंक खाता विवरण दे जो सकिय मोड़ में है या बैंक के निर्देशों के अनुसार हो ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो। सभी विश्वविद्यालयों, संस्थाओं, महाविद्यालयों, विद्यालयों जहाँ कोई अल्पसंख्यक छात्र पढ़ रहा है, को 18 अगस्त 2021 तक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करवाना चाहिए, यदि उन्होंने ऐसा पहले नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *