सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मण्डावी तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने तीन निर्माण कार्यों की अनुशंसा जिला प्रशासन से की थी, जिनकी स्वीकृति कलेक्टर श्री पीएस एल्मा ने स्वीकृति प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरलोड विकासखण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईको, एम्बुलेंस क्रय करने के लिए 05 लाख 99 हजार 710 रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह नगरी विकासखण्ड में ग्राम पंचायत नवागांव (कस.) में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य अंकुरी गाड़ा समाज भवन के लिए तीन लाख रूपए की अनुशंसा कांकेर सांसद द्वारा की गई थी, जिसे कलेक्टर ने मंजूरी दी है। इसके अलावा कुरूद विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भखारा में ऑक्सीजन प्लांट एवं पाइपलाइन निर्माण के लिए महासमुंद सांसद ने 9 लाख 99 हजार 300 रूपए की अनुशंसा की थी, जिसकी स्वीकृति कलेक्टर ने दे दी है। इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी होंगे। कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।