छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रोहिंग्या मुसलमानों के मौजूद होने के मामले को लेकर भाजपा पार्षद की शिकायत के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले के कलेक्टर को इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं.
असल में भाजपा के पार्षद आलोक शुक्ला ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के महामाया पहाड़ी पर रोहिंग्या मुसलमान आवास बनाकर रह रहे हैं. अंबिकापुर के नगर निगम की लोकसभा के दौरान यह शिकायत की गई. स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कलेक्टर को इसकी जांच कराने को लेकर एक पत्र लिखा. अपने पत्र में सिंहदेव ने लिखा है कि रोहिंग्या मुसलमानों के भारत प्रवेश पर केंद्र सरकार ने रोक लगाई है. ऐसे में उनका अम्बिकापुर में होना काफी गंभीर है, इसकी जांच की जानी चाहिए. जिले के कलेक्टर अब खुद इसकी जांच कर रहे हैं.
दिसम्बर में लोकसभा में कांग्रेस प्रस्ताव लेकर आई थी कि कुछ लोगों को जाति और निवास प्रमाणपत्र दिया जाए. इसमें 16 अल्पसंख्यक भी थे. इनको लेकर संशय था, क्योकि ये तो तहसीलदार का काम है. फिर एक कांग्रेस पार्षद के पत्र पर कैसे नगर निगम में मुद्दा लाया गया.इस मामले पर कलेक्टर का कहना है कि स्वास्थ मंत्री का पत्र मिला है. उन्होंने रोहिंग्या मुसलमान होने की जांच के जो आदेश दिए हैं उसपर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. वोटर लिस्ट और सारे डॉक्यूमेंट चेक किये जा रहे हैं.