उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) में पुलिस सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर बढ़ा दी है। इच्छुक कैंडिडेट्स जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए अब 22 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1329 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पदों की संख्या- 1329
पुलिस सब इंस्पेक्टर – 327
पुलिस सहायक उप निरीक्षक (क्लर्क) – 644
पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) – 358
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPM की स्पीड के साथ O स्तर की परीक्षा पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 28 साल तक तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी, कंप्यूटर टाइपिंग, स्टेनोग्राफी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 01 जून
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 जुलाई
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 5200 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। पदानुसार सैलरी की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 400 रुपए जमा करने होंगे।