महासमुंद : महासमुंद जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। कोना गांव के जंगल में हाथी ने स्वास्थ्य विभाग एक कर्मचारी को कुचल कर मौत के घटा उतार दिया। मृतक खट्टी गांव के स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी था। हाथी के जाने के बाद वन विभाग की टीम ने शव को जंगल से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक घटना शाम 4.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मृतक कोना गांव में कोरोना टीके की की खेप छोडऩे गया था।मृतक हाथी की तस्वीर लेने की चाह में जंगल की ओर जाने लगा ग्रामीणों द्वारा मना करने पर भी उसने नहीं सुनी और जंगल में चला गया।जहाँ हाथी ने उसे मौत के घात उतार दिया। हाथी दौड़ते हुए अपने सूंड से उसे पटक – पटककर उसकी जान ले ली। वन विभाग अधिकारी एसआर डड़सेना ने बताया कि घटना कक्ष क्रमांक 78 जीवतरा पहाड़ी के आसपास की है।कर्मचारी अजय तिवारी को एमई-1 टस्कर ने मार डाला।