प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 21 परिवारों के लिए 84 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 मंे निहित प्रावधानों के तहत यह स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 4-4 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। सर्पदंश, गाज गिरने, पानी में डूबने, आग में जलने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से मृत व्यक्ति के निकट परिजनों को इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान दी जाती है।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में चंद्रकला बैरागी ग्राम ग्वाली तहसील बिलाईगढ़, पिताम्बर निषाद ग्राम घिरघोल कसडोल, राजाराम बरिहा सुरवाय कसडोल, सम्मेलाल धु्रव घिरघोल कसडोल, नारायण कैवर्त्य छरछेद कसडोल, मनबोध साहू डुमरपाली कसडोल, प्रेमाबाई पटेल बलौदा कसडोल, अजय कुमार टण्डन सीतापार सिमगा, रवि साहू भरसेला बलौदाबाजार, कुन्तीबाई ध्ुा्रव खपरी (मेढ़) बलौदाबाजार, कृतराम साहू झिरिया सिमगा, सरोज धु्रव जरौद सिमगा, भुनेश्वर साहू सूती उरकुली बिलाईगढ़, परदेशी राम साहू पिपरभौना बिलाईगढ़, सत्यनारायण वर्मा लाहौद लवन, अंधनी निषाद लालपुर भाटापारा, कमलु यादव कड़ार भाटापारा, आशु साहू करहुल सिमगा, फिरंता कन्नौजे लटुवा बलौदाबाजार, कामता प्रसाद कुर्रे हरिनभट्ठा पलारी और बुधराम सतनामी साल्हेओना बिलाईगढ़ शामिल हैं।