1967 में अमृतसर, पंजाब में जन्मे अक्षय का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है। कई सुपरहिट फिल्म देने वाले अक्षय का फिल्मी सफर आसान नहीं था। मॉडलिंग के दौरान उनकी मुलाकात पूजा बत्रा से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई। चूंकि, पूजा का फिल्मी पार्टियों में आना-जाना होता था तो अक्षय भी उनके सहारे फिल्मी पार्टियों में जाने लगे थे। पार्टियों में जाने से उनकी पहचान बनने लगी और इस तरह उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। 1991 में आई ‘सौगंध’ उनकी पहली फिल्म थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी।
अक्षय कुमार ने जन्मदिन के मौके पर किया पोस्ट
9 सितंबर को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का जन्मदिन है. उनके इस खास दिन से एक दिन पहले ही उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ.अक्षय ने अपने जन्मदिन के मौके पर मां संग एक तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है.
इंस्टा पर अक्षय कुमार ने मां संग फोटो शेयर कर लिखा- इसे इस तरह से कभी पसंद नहीं किया होगा. लेकिन मुझे यकीन है कि वे वहां से मेरे लिए हैप्पी बर्थडे का गाना गा रही होंगी. आप सभी लोगों का संवेदनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जिंदगी चलती रहती है. अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स दोनों ने कमेंट किए हैं. बिपाशा बसु ने हार्ट इमोजी बनाया है. पुलकित सम्राट, सोफी चौधरी,सुधांशु पांडे समेत बाकी सेलेब्स ने कमेंट किया है.