अब तक धमतरी जिले में कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 482 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। तीन सितम्बर को एक भी धनात्मक केस नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल तीन लाख 33 हजार 315 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27057 धनात्मक मरीज की पहचान हुई। इनमें से जहां 26 हजार 482 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में आठ है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 57 हजार 397, ट्रू-नॉट से 41 हजार 946 और रैपिड एंटीजन कीट से दो लाख 33 हजार 972 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। इस तरह कुल तीन लाख 33 हजार 315 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *