छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं संचालनालय आयुष के निर्देश पर तथा कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। 15 जुलाई से शुरू हुए इन शिविरों में अब तक 2 हजार 559 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया है।

 

’शिविर में परीक्षण कर दी जाती हैं निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी औषधियां’

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.ए.एन.सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री धावड़े के मार्गदर्शन में आयुर्वेद औषधालयों के आसपास के गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि शिविर में आए हुए मरीजों का परीक्षण किया जाता है। इसके बाद परीक्षण के आधार पर निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी औषधियां प्रदान की जाती है। साथ ही कोरोना महामारी से बचने के उपाय, सोशल डिस्टेंसिंग, आयुष काढ़ा का सेवन, मास्क का निरंतर उपयोग तथा साबुन से बार बार हाथ धोने के बारे में भी बताया जाता है। आयुष काढ़ा घर पर बनाने की विधि बताने के साथ-साथ हल्दी वाले दूध का सेवन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। मौसमी बिमारियों से बचने के उपाय, घरेलु आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन, योग एवं प्राणायम का अपनाने के तरीके, नियमित दिनचर्या, ऋतुचर्या, रात्रिचर्या, खान-पान, आहार-विहार के बारे मेें विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जाती है।

’अब तक 2500 से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ’
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि अब तक 2 हजार 559 लोगों की जांच एवं औषधि वितरण किया गया है। ग्राम कटगोड़ी में  535, कुशहा में 157, लकमा में 182, परचा बस्ती में 166, सलका में 189, तिलोखन में 168, बाजार डांड में 186, मनवारी में 191, स्कूलपारा में 207, उमझर में 138, दुर्गापुर में 126, लालीमाटी में 182, बाँधपारा में 132 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां प्रदान की गई। अन्य औषधालयों में भी समयानुसार शिविर लगना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *