देश के अन्नदाता किसान के कृषि संबंधी हर जरूरतों को पूरा करने के लिए सूरजपुर जिले के अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 03 सितम्बर 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक कृषक समृद्धि अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अपने सीमित संसाधनों में उन्नत वैज्ञानिक तकनीक एवं उपकरण के प्रयोग से अधिकतम पैदावार प्राप्त कर खुशहाली लाने के उद्देश्य से कृषकों को विभिन्न ऋण सुविधाएं प्रदान किया जायेगा। ट्रेक्टर, थ्रेसर, कल्टीवेटर एवं अन्य कृषि उपकरण, वेयर हॉउस, कोल्ड स्टोरेज के साथ किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन हेतु ऋण प्रदान करने का लक्ष्य है। इच्छुक किसान अपने दस्तावेज के साथ जिले के निकटतम सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा से संपर्क कर अपने ऋण का स्पॉट स्वीकृति प्राप्त कर सकते है।
जिला अग्रणी प्रबंधक श्री शिबू ईपन ने कहा कि इस अभियान में नाबार्ड और कृषि विभाग से सहयोग लिया गया है, ताकि अधिक किसान इस अभियान में भाग लेकर अपने आवश्यकतानुसार ऋण का लाभ पाए और सूरजपुर जिला को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाये।