छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 मे संग्रहण केन्द्र देवनगर एवं लोधिमा मे धान भंडारण एवं निराकरण कार्य मे कार्य की आवश्यकता के दृष्टिगत विपणन संघ मुख्यालय स्तर से निर्धारित सीमा से अधिक मजदूरों का नियोजन कर संग्रहण केन्द्र प्रभारी एवं तत्कालीन जिला विपणन अधिकारी द्वारा कार्य लिया गया। जिनकी मजदूरी भुगतान की राशि की स्वीकृति नहीं मिलने से धान संग्रहण केन्द्र लोधिमा मे 321 मजदूरों का 60.40 लाख एवं देवनगर मे 127 मजदूरों का 21.06 लाख कुल 448 मजदूरों के 81.46 लाख का मजदूरी भुगतान एक वर्ष से अधिक समय तक लंबित रहा था। जिसके मिलने की आश लगभग समाप्त हो चुकी थी।

जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को संबंधित मजदूरों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उक्त स्थिति से अवगत कराते हुए मजदूरी भुगतान का लगातार निवेदन किया गया। जिस पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी को तत्काल पुनः प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर के माध्यम से स्वीकृति हेतु रायपुर भेजे जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके पालन में जिला विपणन अधिकारी द्वारा विपणन संघ मुख्यालय से चाही गई समस्त जानकारी एवं प्रस्ताव भेजे जाने एवं कलेक्टर द्वारा दूरभाष पर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बाद 448 मजदूरों के लंबित राशि 81.46 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई एवं राशि प्राप्त होते ही संबंधितों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से मजदूरी राशि का भुगतान कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *