कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव निर्देशन में ओड़गी विकासखंड अंतर्गत समस्त पंचायतो में जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत कालामंजन, इंद्रपुर, भाड़ी, कुदरगढ़, धुर, बमना, टोमो, टोटको और करौटी-बी में जनसंवाद शिविर का आयोजन हुआ। उक्त पंचायतों से कुल 343 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें मांग संबंधित कुल 292 एवं शिकायत संबंधित 51 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसंवाद शिविर में ग्रामीण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हो रहें है और अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक मांगो एव समस्याओं को लेकर शिविर में आवेदन कर रहें है। शिविर में पंेशन, राशनकार्ड एवं मनरेगा अंतर्गत लंबित मजदूरी भुगतान की समस्या का त्वरित निराकरण किया जा रहा है तथा जनसंवाद शिविर से वनांचल क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहे है। वर्तमान में ओड़गी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में कलेक्टर के निर्देशन में जनसवांद प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री वहिर्दुरहमान एवं एपीओ श्री कीर्ति कुमार कुसरो द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है।