JPSC Prelims 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 19 सितंबर को होने वाली राज्य संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अपनी उम्मीदवारी दर्ज की है। उन्हें आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। जेपीएससी के एडमिट कार्ड 4 सितंबर को जारी होंगे; उम्मीदवार दोपहर 12 बजे से जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
जेपीएससी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 को फरवरी में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
जेपीएससी इस परीक्षा के माध्यम से कुल 245 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन और सिफारिश करेगा। कुल पदो में से डिप्टी कलेक्टर के लिए 44 पद, सब इंस्पेक्टर के लिए 40 पद, जिला समन्वयक के लिए 16 पद, जेल अधीक्षक के लिए 2 पद, सहायक निदेशक के लिए 2 पद, सहायक नगर आयुक्त के लिए 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा II के लिए 41 पद, जूनियर रजिस्ट्रार के लिए 10 पद, सहायक रजिस्ट्रार के लिए 6 पद, योजना अधिकारी के लिए 9 पद और प्रोबेशन ऑफिसर के लिए 17 पद निर्धारित हैं।