कोरबा। कोरबा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की बरपाली शाखा में लगातार बने स्टाफ की कमी और यहां की तकनीकी और मानवीय कामकाज के तरीकों से परेशान होकर किसानों ने कोरबा-चाम्पा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। चक्का जाम का समर्थन भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री अजय कुमार कंवर कर रहे हैं और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है।

किसान सहकारी बैंक के खातेदार हैं जो करतला विकासखंड के दूर-दूर के गांव से बैंक संबंधी कामकाज के लिए यहां पहुंचे है। सहकारी बैंक में पिछले 3 दिनों से लगातार लिंक फेल बताया जा रहा है। किसान यहां सुबह से आकर अपना काम पूरा करने के लिए लंबी कतार और भीड़ में जद्दोजहद करते हैं लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। सहकारी बैंक का स्थानीय प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन और शीर्ष अधिकारी समस्या का समाधान के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे और नोडल अधिकारी एके जोशी को अधिकार नहीं है।

पिछले दिनों ही प्रमुखता से यह बात सामने लाई गई थी कि सहकारी बैंक में मनमाने तरीके से काम हो रहा है और बिचौलिए भी हावी हैं। बिचौलियों का काम पहले हो जाता है क्योंकि किसान लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करता रह जाता है। उस व्यवस्था को लेकर तो उनमें आक्रोश है ही किंतु लगातार तीन दिन से लिंक फेल होने के कारण लंबी दूरी तय कर भूखे प्यासे बैंक में आकर लाइन लगने वाले किसानों के सब्र का बांध टूट गया। सहकारी बैंक के शीर्ष प्रबंधन सहित जिला प्रशासन को किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के प्रति गंभीरता दिखानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *