पंजाब सरकार ने कुछ दिन पहले ही पुलिस विभाग में बड़े फेर बदल किए हैं. होशियारपुर में नई एसएसपी अमनीत कोंडल ने अपना पदभार संभाला है. एसएसपी अमनीत ने होशियारपुर में अपना पद संभालते ही महिला पुलिस कर्मचारियों के लिए ऑर्डर जारी किया है. जिसको लेकर वो काफी चर्चा मे हैं.
एसएसपी साहिबा ने महिला पुलिस कर्मचारियों के लिए हेयर स्टाईल को लेकर ऑर्डर जारी किया है. अगर कोई महिला कर्मचारी इसका पालन नहीं करेगी तो उस पर सखती से कारवाई की जाएगी. सभी महिला पुलिस कर्मचारियों को सर्विस रूल के मुताबिक वर्दी के साथ ड्यूटी पर अपने बालों का स्टाइल खुला नहीं रखना होगा.
जूड़ा बनाना होगा जरूरी
सभी महिला कर्मचारी को बालों का स्टाइल में जूड़ा करना होगा और उस पर जाली लगाकर रखना जरुरी होगा. यदि कोई महिला कर्मचारी सर्विस रूल पेटरन के हिसाब से उल्लंघना करती पायी जाती है तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी. जिसको लेकर आज एसएसपी होशियारपुर अमनीत कोंडल ने साफ कर दिया कि यह रूल सभी के लिए है और महिला होने के नाते वो भी इस रूल को फॉलो करती है.
मैंने कुछ नया नहीं बनाया है- एसएसपी
एसएसपी अमनीत कोंडल ने कहा कि, “जिले की हैड होने के नाते मैंने ये ऑर्डर अपनी फोर्स को जारी किए हैं. हम सबको ट्रेनिंग मे युनीफॉर्म का पैटरन बताया जाता है और जो भी हमारे नोर्मस है वो फॉलो करने होते हैं. ट्रांसफर के बाद यहां आने के बाद मुझे लगा कि ये चीजे इंपरूव करने की जरूरत है. इसलिए इसी मंशा से ही मैंने ये ऑर्डर जारी किए हैं. मैंने ये ऑर्डर फोर्स की बैटरमैंट के लिए जारी किये हैं. ये कोई नई चीज़ नहीं है और सबको ये पता है कि ये फॉलो किया जाना चाहिए. मैं सोचती हूं कि सभी कर्मचारी इसको पाजिटिव ही लेंगे. अब तक जो भी रिसपोंस मुझे मिला है वो पाजिटिव हैं महिला कर्मचारियों की तरफ से. य़े कोई नई चीज नहीं है जो मैंने जारी की है.”