नई दिल्ली। NEST Result 2021: नेस्ट रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर), भुवनेश्वर द्वारा नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट यानि एनईएसटी या नेस्ट 2021 प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा आज, 1 सितंबर को की जाएगी। एनआईएसईआर द्वारा एनईएसटी 2021 रिजल्ट को लेकर जारी अपडेट के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा 1 सितंबर को रात 8 बजे तक कर दी जाएगी। बता दें कि एनआईएसईआर ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 14 अगस्त 2021 को किया था।
जो उम्मीदवार एनआईएसईआर की नेस्ट 2021 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपने नतीजे और परीक्षा पोर्टल, nestexam.in पर देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही एक्टिव किये जाने वाले रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने लॉग-इन से सम्बन्धित विवरण भरकर सबमिट करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवार अपने नतीजे देख पाएंगे। रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों के लिए सेव कर लेनी चाहिए।
नेस्ट 2021 में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों के पर्सेंटाइल स्कोर की गणना की जानी है। प्रत्येक सेशन में उच्चतम स्कोर 100वां पर्सेंटाइल होगा। नेस्ट रिजल्ट 2021 की तैयारी के दौरान, चार वर्गों में से तीन सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर विचार किया गया था।
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 के ‘आंसर की’ हाल ही में 21 अगस्त को जारी करते हुए उम्मीदवार से आपत्तियों को आमंत्रित किया गया था। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2021 थी।