प्रदेश में 333 संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा राजनांदगांव और सुकमा में; रायपुर के सभी सेंटर आज बंद, दोपहर तक आ सकती है वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में कोरोना का दायरा सिमटा है, लेकिन हर दिन किसी न किसी जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 333 संक्रमित मिले हैं। राजनांदगांव में 35 और सुकमा में 31 मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वहीं 342 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बेमेतरा, रायपुर और धमतरी में एक-एक मरीज की मौत हुई। अब राज्य में कोविड के 4016 एक्टिव मरीज हैं।
रायपुर जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शुक्रवार को किसी भी केंद्र में टीका नहीं लगेगा। रायपुर जिले की सीमा में पड़ने वाले सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक वैक्सीन का कुछ स्टॉक दोपहर बाद विमान से आ सकता है। इसके बाद शनिवार से फिर टीकाकरण शुरू होगा