छत्तीसगढ़ में स्कूल और कालेज 2 अगस्त से खुलने वाले हैं। राज्य सरकार ने स्कूल-कालेजों की आफलाइन क्लास को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी निर्देश के मुताबिक प्राइवेट और सरकारी कालेजों को खोलने की विस्तृत गाइडलाइन में स्पष्ट रूप से कोविड नियमों के पालन करने का निर्देश है। जारी निर्देश के मुताबिक कॉलेज आने वाले छात्रों के लिए कालेज प्रबंधन की तरफ थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था होगी।
वहीं कोरोना के लक्षण वाले छात्रों को क्लास में बैठने की इजाजत नहीं होगी। 2 अगस्त से पोस्ट ग्रेजुएट की कक्षाएं शुरू होगी, जबकि अंडर ग्रेजुएट की कक्षाएं 15 दिन बाद चरणबद्ध तरीके से शुरू की जायेगी। एक दिन में क्लास के लिए सिर्फ फिफ्टी परसेंट छात्र ही आयेंगे, बाकी छात्र अगले दिन आयेंगे।
आनलाइन क्लास भी जारी रहेगी। अटेंडेंस की अनिवार्यता नहीं होगी, लिहाजा जो भी छात्र आना चाहें वो क्लास आ सकते हैं, नहीं तो उनके लिए आनलाइन क्लास की व्यवस्था जारी रहेगी।