स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी भारत में अपना पहला लैटपॉट लॉन्च करने वाला है. उसने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. रियलमी इंडिया ने लैपटॉप का एक ऑफिशियल टीजर भी पेश किया है. इसी साल मई में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लैपटॉप सर्वे पेश किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, इस लैपटॉप को सही कीमत पर उद्योग-बाधित स्पेशिफिकेशन के साथ पेश की जाएगी. आइए जानते हैं इस लैपटॉप में क्या खास होने वाला है.
Realme ने यूजर्स से पूछा कि क्या वो अगले तीन महीनों में एक नया लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं। अगर हां, तो यूजर्स इसके लिए कितना खर्च कर सकते हैं। Realme ने इसमें 30,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच की सीमा रखी। ऐसे में यह माना जा सकता है कि Realme एक एंट्री-लेवल लैपटॉप लॉन्च करने पर काम कर रही है जिसकी कीमत 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक हो सकती है।
यह Xiaomi Mi Notebook 14 को कड़ी टक्कर दे सकता है जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। यहां तक कि Realme लोगों से उनके लैपटॉप के ब्रांड को भी पूछ रहा है। इससे कंपनी को यह आइडिया लग जाएगा कि उन्हें बाजार में किस ब्रांड से मुकाबला करना होगा।
लैपटॉप में होंगे ऐसे फीचर्स,
मीडिया में लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, 14-इंच के लैपटॉप में एफएचडी एलईडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर-आई3 या इंटेल कोर-आई5 सीपीयू दिया जा सकता है. यह लैपटॉप अगले महीने देश में लॉन्च हो सकता है. डिवाइस के ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश, न्यूनतम बेजेल्स, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और दाईं ओर यूएसबी-ए पोर्ट और बाईं ओर दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट में आने की संभावना है.
रीयलमी अपने टेक-लाइफ ब्रांड डिजो जैसे नए यूजर्स इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी ने कहा था कि इस महीने की शुरूआत में उसका लक्ष्य अगले साल भारतीय यूजर्स के लिए 10,000 रुपये से कम सेगमेंट में 5जी स्मार्टफोन लाना है. इसके समर्थन देने के लिए चिपसेट निमार्ता और अन्य उद्योग भागीदार होंगे.
2021 में, रियलमी ने पहले ही भारतीय बाजार में छह 5जी डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं। 2021 के आने वाले कुछ महीनों में, 15,000 रुपये से ऊपर के सभी रियलमी डिवाइस 5जी होंगे.