जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) ने गुरुवार को अपनी ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99.99 लाख रुपये तय की है। ऑडी इंडिया ने Mercedes-Benz EQC (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी) और Jaguar I-Pace (जगुआर आई-पेस) जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए दो इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए हैं। अधिक पावरफुल e-tron 55 (ई-ट्रॉन 55) और e-tron Sportback 55 (ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55) की कीमत क्रमश: 1.16 करोड़ रुपये और 1.17 करोड़ (एक्स शोरूम) रखी गई है।

चार्जर भी मिलेगा मुफ्त

इस साल एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों को दो चार्जर – एक 11 किलोवाट का कॉम्पैक्ट चार्जर और एक एक्सट्रा वॉल बॉक्स एसी चार्जर तोहफे के रूप में मिलेगा, जिसे ग्राहक अपनी पसंद की जगह पर लगा सकते हैं। इसके अलावा ऑडी इंडिया के प्रमुख डीलरशिप चरणबद्ध तरीके से 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से लैस होंगे। कार विनिर्माता ने यह भी कहा कि शुरुआती ग्राहक चार्जिंग सुविधा वाले किसी भी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर 2021 के आखिर तक मुफ्त चार्जिंग का फायदा उठा सकते हैं।

चालू हो गई है बुकिंग

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) के क्षेत्र में ऑडी की एंट्री से देश के पर्सनल मोबिलिटी क्षेत्र में बैटरी से चलने वाले आंदोलन के और तेज करने की संभावना है। हालांकि इन लग्जरी ईवी से सिर्फ ओवरऑल लक्जरी कार खरीदने वाले सेगमेंट की जरूरतों के पूरा होने की संभावना है। ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक दोनों के लिए बुकिंग पिछले महीने शुरू कर दी गई थी। इन कारों को खरीदने के इच्छुक लोग ऑडी डीलरशिप और ऑडी इंडिया की वेबसाइट पर 5 लाख रुपये में की राशि का भुगतान कर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *