Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। फोन पिछले साल लॉन्च Galaxy M21 का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।Samsung Galaxy M21 2021 एडिशन स्मार्टफोन को भारत में 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में आएगा। फोन दो कलर ऑप्शन Arctic Blue और Charcoal Black में आएगा। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से 26 जुलाई की दोपहर 12 बजे से Amazon Prime Day के दौरान खरीदा जा सकेगा। साथ ही Samsung.com और ऑफलान रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड से फोन खरीदने पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। बता दें कि Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन को पिछले साल मार्च माह में लॉन्च किया गया था। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है। यह फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।

Samsung Galaxy M21 2021 Edition के स्पेसिफिकेशन्स

फोन ड्यूल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आएगा। Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 बेस्ड One UI Core पर काम करेगा। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। फोन में Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर Exynos 9611 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में Mali-G72 MP3 GPU का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन को 6GB LPDDR4x रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही 5MP का डेप्थ सेंसर और सेल्फी के लिए 20MP का सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअ के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *