Portrait of young woman measuring her waistline

बारिश के मौसम में आखिर ऐसा क्‍या किया जाए कि हम अपने वजन को बढ़ाने की जगह घटासकें? आइए यहां हम आपको बताते हैं‍ वे टिप्‍स जिसे फॉलोकर आप अपने वजन को बढने से रोक सकते हैं. जानें क्‍या हैं वे टिप्‍स.

ग्रीन टी :-वजन पर कंट्रोल रखने के लिए मानसून के मौसम में आप सुबह सुबह दूध की चाय की जगह ग्रीन टी या लेमन टी लेने की आदत डालें. ये आपके मेटाबॉलिज्‍म को ठीक करेगी और आपके वजन को कम करने में मदद करेगी. आप चाहें तो लो कैलोरी कुकीज ले सकते हैं.

ब्रेकफास्‍ट :-ब्रेकफास्ट हेल्‍दी होना जरूरी है लेकिन अत्‍यधिक कैलोरी भरने की जरूरत नहीं. आप सुबह लो फैट दूध लें और साथ में अंकुरित अनाज खाएं. चाहें तो इन अंकुरित अनाज को एक बार स्टीम कर सकते हैं.

सीजनल फूड :- बारिश के मौसम में सीजनल सब्जियों का सेवन करें. लेकिन ध्‍यान रहे कि उन्‍हें भूनने और तलने की जगह स्‍टीम या सलाद के रूप में खाएं. या कम तेल में अच्छे से पका कर खाएं.

हल्‍का डिनर:- बरसात के मौसम में हमेशा हल्‍का डिनर करें. आप डिनर में वेज सूप, मूंग दाल, मिक्स वेज को शामिल कर सकते हैं. चावल की जगह ब्राउन राइस या ओट्स खाएं.बारिश में इस बात का ध्यान रखें कि डिनर बहुत लेट न हो. डिनर जितना लेट होगा पेट उतना ही बाहर निकलेगा.

लहसुन:- सुबह उठकर हर रोज एक लहसुन की कली खाने की आदत डाल लें. आप अगर गुनगुने पानी के साथ लहसुन खाएंगे तो वजन नहीं बढ़ेगा.

बादाम :- सुबह अगर आप खाली पेट भीगा बादाम खाएंगे तो यह आपको हेल्‍दी भी रखेगा और वजन भी नहीं बढ़ने देगा. भीगे हुए बादाम फैट नहीं बढ़ाते और सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं.

फलों का करें सेवन:- जब भी फास्ट फूड की क्रेविंग हो तो केला खा लें. केले में मौजूद तत्व फास्ट फूड की क्रेविंग को खत्म करते हैं. इसके अलावा आप तरह तरह के सीजनल फलों का सेवन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *