स्लो इंटरनेट में भी लें Youtube Video का मजा

YouTube पर वीडियो देखने के दौरान अगर आपको इस बात की दिक्कत होती है, कि वीडियो रुक-रुक कर चलता है. अगर इसकी वजह आपकी इंटरनेट स्पीड है तो उसका हल बेहद आसान है. एक सिंपल ट्रिक के द्वारा आप YouTube पर बिना बफर किए वीडियो को देख सकेंगे.

 

-वीडियो प्लेयर में सेटिंग पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके पास विकल्प आएंगे.

– वीडियो की हल्की क्वालिटी (जैसे 240p और 360p) चुनें.

-जब तक आप ब्राउजर बंद नहीं करते, तब तक प्लेयर इस सेटिंग को अगले वीडियो चलाने के लिए याद रखेगा.

-वीडियो चलाना शुरू करें और तुरंत रोकें बटन पर क्लिक करें.

-चलाएं बटन पर क्लिक करने से पहले, स्लेटी रंग के ‘वीडियो प्रोग्रेस बार’ में यह देख लें कि वीडियो का कुछ हिस्सा लोड हो गया हो.

-अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसे ब्राउजर का इस्तेमाल करें जिन पर VP9 जैसे नए वीडियो कोडेक काम करते हों. उदाहरण के लिए, आप Chromeया Firefox ब्राउज़र इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने वीडियो की क्वालिटी बदलना

आपको वीडियो देखने का बेहतरीन अनुभव देने के लिए, YouTube आपके वीडियो स्ट्रीम की क्वालिटी में बदलाव करता है. ये बदलाव, आपके वीडियो देखने की स्थितियों के हिसाब से किए जाते हैं. इसलिए, किसी वीडियो को देखने के दौरान आपको उसकी क्वालिटी में जो भी बदलाव होते दिखते हैं वे बदलाव दरअसल इन स्थितियों की वजह से ही होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *