20 जुलाई भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम की चार साल तक कोच रही मयमोल रॉकी ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय टीम के साथ सहायक कोच के रूप में भूमिका निभाने के बाद उन्हें 2017 में टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनकी निगरानी में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और कई अंतरराष्ट्रीय सफलताएं हासिल की।उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट से बातचीत में उनकी क्षमताओं पर ‘विश्वास जताने के लिए ‘महासंघ’ का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ इतने वर्षों तक मुझ पर और टीम पर विश्वास करने के लिए मैं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।’’एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘‘ मयमोल रॉकी ने व्यक्तिगत कारणों से सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में बने रहने में असमर्थता व्यक्त की है।’’
भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रही मयमोल ने कोच के कार्यकाल को अपने करियर का ‘सर्वश्रेष्ठ चरण’ करार दिया और इस दौरान टीम के प्रयासों की प्रशंसा की। भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम ने नवंबर 2018 में पहली बार ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बनाकर इतिहास रचा था। टीम ने 2019 में एसएएफफ महिला चैम्पियनशिप में खिताब जीतने के अलावा नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था।