यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी कि इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नहीं किया जाएगा। आयोग ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) को एकेडमिक ईयर 2022-23 से लागू किया जा सकता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए UGC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एकेडमिक 2021-22 के दौरान एडमिशन प्रोसेस, पिछले अभ्यास के मुताबिक जारी रखी जा सकती है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) अगले एकेडमिक सेशन 2022-23 से लागू किया जा सकता है।
CUCET को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 में प्रस्तावित किया गया था। दिसंबर 2020 में, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने NEP, 2020 के मुताबिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) के तौर-तरीकों की सिफारिश करने के लिए एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
इससे पहले आयोग ने 16 जुलाई को नए शैक्षणिक सेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। जारी गाइडलाइंस के मुताबिक यूनिवर्सिटी को यूजी और पीजी कोर्सेस की एडमिशन प्रोसेस 30 सितंबर तक पूरी करनी होगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 30 अगस्त तक फाइनल सेमेस्टर या ईयर की परीक्षाएं पूरी करने का भी निर्देश दिया है।