देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में नए खिलाड़ियों की एंट्री का सिलसिला जारी है। अब देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor (टीवीएस) जल्द ही अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Creon को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने यह इशारा किया है कि अपकमिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Creon कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस ई-स्कूटर में नई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।
1,000 करोड़ का निवेश
टीवीएस ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। TVS Creon दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के होसुल प्लांट में बनाया जाएगा। जहां कंपनी के 500 से ज्यादा इंजीनियर, बाजार में लॉन्च किए जाने से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनल शेप देने में जुटे हुए हैं। टीवीएस ने साल 2018 के ऑटो एक्सपो में Creon कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार पेश किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने इस स्कूटर को अगले साल तक बाजार में उतार सकती है।