भारत के नए IT कानून के  व्हाट्सऐप पर कुछ दिनों से अलग अलग कारणों के  अकाउंट बैन किये जा रहे है। अब धर्म और जाति से जुड़े उकसाने वाले मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं तो WhatsApp आपका अकाउंट भी बैन कर सकता है। मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप इन दिनों नफरत फैलाने वाले और एक साथ बहुत सारे मैसेज करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। व्हाट्सऐप पर ऐसे लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो बेवजह मैसेज फॉरवर्ड करते रहते हैं। इम मैसेज में किसी धर्म या समुदाय के प्रति नफरत फैलाने वाली बातें लिखी होती हैं या फिर अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली बातें कही जाती हैं। कंपनी ऐसे अकाउंट की पहचान करके उन्हें बैन कर रही है। इस कड़ी में व्हाट्सऐप इसी महीने दुनियाभर में लगभग 80 लाख अकाउंट बैन कर चुका है। इनमें 20 लाख अकाउंट भारतीय यूजर्स के थे।

भारत में नए आईटी रूल्स लगने के बाद यह कार्रवाई हो रही है। इस साल 15 मई से 15 जून के बीच 20 लाख भारतीयों के अकाउंट बैन हो चुके हैं। व्हाट्सऐप ने बताया है कि इस दौरान उसे शिकायत की 345 रिपोर्ट मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

व्हाट्सऐप के अनुसार जिन अकाउंट को बैन किया गया है उनमें से 95% से ज्यादा अकाउंट प्रतिबंधित ऑटोमेटेड मैसेज, बल्क मैसेज या स्पैम मैसेज भेज रहे थे। इन लोगों ने व्हाट्सऐप का अनऑथराइज्ड उपयोग किया था, जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। दुनियाभर में ऐसे लगभग 80 लाख अकाउंट बैन हुए हैं। कंपनी आगे भी ऐसे अकाउंट को बैन करना जारी रखेगी। इससे सामान्य यूजर्स के लिए ज्यादा सुरक्षित वातावरण बनेगा।

व्हाट्सऐप ने बताया है कि अगर कोई गैरकानूनी, मानहानि से जुड़ा, अश्लील, डराने, धमकाने, परेशान करने वाला, नफरत फैलाने वाला, नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाला, किसी को गैरकानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाला कंटेंट शेयर करता है, तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। भारत में आमतौर पर धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव करने वाले मैसेज शेयर किए जाते हैं और किसी खास धर्म या जाति के लोगों को उकसाने की कोशिश की जाती है। अगर आप भी ऐसे मैसेज शेयर करते हैं तो व्हाट्सऐप आपका अकाउंट भी बंद कर सकता है।

व्हाट्सऐप की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करने पर भी कंपनी आपका अकाउंट बैन कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप ऐसा कोई कंटेंट किसी के साथ शेयर न करें, जो किसी को परेशान करे। ऐसा करके आप अपना अकाउंट सेफ रख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *