गूगल यूजर ज्यादातर अपनी हिस्ट्री जल्दी डिलीट न कर पाने के कारण परेशानी होतीं है लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर है।  यूजर्स से लिए सर्च इंजिन Google समय-समय पर नए-नए अपडेट लेकर आते रहता है। अब हाल ही में Google ने सर्च ऑप्शन में एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स 15 मिनट में की गई सर्च हिस्ट्री को सिर्फ दो क्लिक करके डीलीट कर सकेंगे। गौरतलब है कि गूगल का यह नया फीचर फिलहाल सिर्फ iOS यूजर्स को गूगल ऐप पर ही मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 के अंत तक इस शानदार फीचर को एंड्रॉइड डिवाइस में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। आपको बता दें कि Google का यह फीचर गूगल के ऑटो डिलीट हिस्ट्री फीचर का ही एक विस्तारित रूप है, जिसके बारे में गूगल ने बीते साल ऐलान किया था।

Google का ये फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपने फोन को दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं और नहीं चाहते की कोई दूसरा देखें की वो क्या सर्च कर रहे थे। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को हिस्ट्री मैनुअली डिलीट नहीं करनी पड़ेगी और बल्कि 15 मिनट के अंतराल पर स्वत: ही डिलीट हो जाएगी।

iOS यूजर्स ऐसे यूज करें ये फीचर

सबसे पहले गूगल अकाउंट मेन्यू में जाएं।

आइकन या प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।

यहां एक नया क्विक Delete का Option दिखाई देगा, ‘Delete last 15 minutes’ लिखा दिखाई देगा। यहां पर क्लिक कर आप अपनी हिस्ट्री Delete कर पाएंगे।

Google यूजर्स Google Assitant को वाइस कमांड देकर भी हिस्ट्री Delete कर सकते हैं। इसके लिए “Hey Google कहने के बाद कहना होगा कि, ‘पिछले हफ्ते मैंने जो भी सर्च किया है उसे डिलीट कर दें”। अगर आप Google Assitant फीचर को ऑन करते हैं तो आपको एक Auto Delete विकल्प मिलेगा जो 3 Option उपलब्ध कराएगा, जिसमें 3 महीने, 18 महीने और 36 महीने शामिल हैं। आपके चुने गए विकल्प के आधार पर फोन में मौजूद 3, 18 या 36 महीनों की सर्च हिस्ट्री डिलीट कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *