बढ़ती महंगाई आम लोगों के लिए लगातार बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. खाने-पीने की चीजों से लेकर ईंधन और रसोई गैस के दाम ने बजट बिगाड़ दिया है. आज (शनिवार, 17 जुलाई 2021) तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल का दाम बढ़ा दिया है. हालांकि, डीज़ल के भाव आज भी स्थिर हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीज़ल के भाव में इजाफा करना पड़ रहा है.
आज चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का भाव 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा है. इसके बाद आज राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 101.84 रुपये पर पहुंच गया है. डीज़ल का भाव अब भी 97.45 रुपेय प्रति लीटर पर है. तो वही मध्यप्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 112 रुपए 46 पैसा पहुंचा गया है। पेट्रोल बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर किया है।
हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि तेल कंपनियों ने हर दिन पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करते हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर 101.84 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
विदेशी मुद्रा दरों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना अपडेट होती हैं। सरकारी तेल कंपनियों कीमतों को रिव्यू कर पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं। हर सुबह विभिन्न शहरों के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कीमतों की जानकारी अपडेट कर जारी करती हैं।