पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता भारतीय फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी शुक्रवार को अफ़ग़ान सेना और तालिबान के बीच जारी संघर्ष को कवर करते हुए मारे गए.
बताया गया कि अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा के पास उनकी मौत हुई.
एक अफ़ग़ान कमांडर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के विशेष सुरक्षाबल की एक टुकड़ी स्पिन बोल्डक शहर के मुख्य बाज़ार को दोबारा अपने कब्ज़े में लेने की कोशिश कर रही थी, जब तालिबान के साथ मुठभेड़ में दानिश सिद्दीक़ी और कुछ अफ़ग़ान अधिकारी मारे गए.
दानिश सिद्दीक़ी, भारत में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के चीफ़ फ़ोटोग्राफ़र थे. एजेंसी के मुताबिक़, दानिश पिछले सप्ताह से अफ़ग़ानिस्तान के विशेष दलों के साथ कंधार प्रांत में तैनात थे, जहाँ से वो अफ़ग़ान कमांडो और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष की ख़बरें भेज रहे थे.
सिद्दीक़ी 2010 से इस अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के लिए काम कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ युद्ध के अलावा, रोहिंग्या संकट, हॉन्ग-कॉन्ग के प्रदर्शन और नेपाल के भूकंप को कवर किया.