Boult Audio ने भारत में अपने नए ओवर-ईयर हेडफोन्स ProBass Anchor को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इसमें 30 दिन की बैटरी मिलेगी. साथ ही एक्स्ट्रा बेस और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा.

Boult ProBass Anchor वायरलेस ANC ओवर-ईयर हेडफोन्स की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Amazon से ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है. इस प्रोडक्ट के साथ ग्राहकों को 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलेगी.

इस डिवाइस के ईयरकप्स और हेडबैंड को कंफर्ट और लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए सॉफ्ट प्रोटीन लेदर पैडिंग की मदद से बनाया गया है. इसके एक्सटीरियर में में एलिगेंट लुक के लिए स्मूद और प्रीमियम फिनिशिंग दी गई है. डिवाइस का वजन 150 ग्राम है

Boult ProBass Anchor में 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक अच्छे mids और highs के साथ एक्स्ट्रा बेस भी प्रोड्यूस करते हैं. हेडसेट में इन-बिल्ट लिथियम आयन बैटरी मौजूद है. दावे के मुताबिक इससे यूजर्स को 30 घंटे की नॉन-स्टॉप बैटरी मिलेगी.

इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स को हैंड्स-फ्री एक्सपीरिएंस मिलेगा. यूजर्स बटन प्रेस कर गूगल असिस्टेंट या सीरी को कमांड या सीरी को कमांड दे पाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *