इमोजी का इस्तेमाल हर कोई करता है। इन दिनों ये हर किसी की जिंदगी का हिस्सा है। बातचीत के दौरान शायद ही कोई बात बिना इमोजी के होती है। आखिर ये इमोजी शब्दों के बिना ही अपनी भावनाओं को बताने का सबसे आसान तरीका है। हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है।
बताया जाता है कि इमोजीपीडिया के लंदन स्थित संस्थापक जेरेमी बर्ज ने साल 2014 में इस दिन को बनाया था। पहले विश्व इमोजी दिवस के लिए, बर्ज ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि ‘ऐसी कोई औपचारिक योजना नहीं बनाई गई थी’। वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन लोगों को बातचीत के लिए सिर्फ इमोजी का इस्तेमाल करना चाहिए।
स्मार्टफोन पर जवाब देते समय और ऑनलाइन पोस्ट करते समय इमोजी के माध्यम से ही हम हमारे मूड, भावनाओं और विचारों को संक्षेप में प्रस्तुत कर सकते है, आज कल इमोजी सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में एक जरूरी फीचर बन गए हैं. हमारे स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर का जब भी अपडेट आता है तो अक्सर नए इमोजी देखने को मिलते हैं.