रायपुर. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण चल रही बस ड्राइवरों की हड़ताल अब खत्म हो जायेगी। ये हड़ताल बस किराया वृद्धि को लेकर मंगलवार से बंद की गई बस सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। सरकार ने किराया बढ़ाने पर रोक लगाई थी, पर मंगलवार रात परिवहन मंत्री और यातायात महासंघ के बीच हुई बैठक के बाद सरकार ने बस चालकों की किराया वृद्धि की मांग पर सहमति जताई।
लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के कारण छत्तीसगढ़ में यातायात महासंघ कई दिनों से हड़ताल पर थे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल के दाम बुधवार को 99 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा हैं, जबकि बिलासपुर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ज़्यादा। छत्तीसगढ़ के कई ज़िलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुके हैं और पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल करीब 110 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। जिसके कारण बस को नुकसान का सामना करना पड़ रहा था।पर सरकार उनकी मांगे पूरी करने को तैयार नहीं थे , लेकिन कल रात महासंघ के लोगो की परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि टकराव की मुख्य वजह छत्तीसगढ़ सरकार का वह फैसला था जिसमें किराया बढ़ाने पर ही रोक लगाई थी। अब किराया किस फॉर्मूले के तहत कितना बढ़ेगा इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।