बढ़ती महंगाई की वजह छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों ने बसों की विरोध रैली निकली । ये रैली प्रदेश के हर शहर में निकाली गई। पंडरी बस स्टैंड पर गांधी टोपी लगाए हाथो में तख्ती लिए बस संचालक इकठा होगये। बस स्टैंड के बाहर ही नारे बाजी शुरू हो गई इसके बाद बसों की रैली निकली गई।
अपनी माँगो लेकर बस ऑपरेटरों ने कुछ दिन पहले रायपुर कलेक्टर से मुलाकात की थी जिसमे उनकी माँग बसों का किराया बढ़ाए जाने को लेकर था ।जिसमे उन्होंने ने कहा था की लगातार डीजल के दामों में होने वाली बढ़ोतरी की वजह से बस संचालन करना अब मुश्किल हो रहा है राज्य के 1 लाख 8 हजार बस संचालकों का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने मांग की है कि प्रदेश में 40% किराया बढ़ाया जाये और साथ ही साथ ये भी कहा की अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो 13 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए बसों की सेवा बंद कर दी जाएगी ।