न क्षेत्रों में आग लगने से सुरक्षा हेतु वन विभाग सतत प्रयासरत है। इस तारतम्य में गरियाबंद वनमंडल अंतर्गत जंगल में आग लगने की सूचना प्रदान करने हेतु विभागीय अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। साथ ही वहां वन मंडल गरियाबंद में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 79870-64635 है।
इसी तरह वन मंडलाधिकारी गरियाबंद-75870-11200, उप वनमंडलाधिकारी राजिम-97530-34333, उप वनमंडलाधिकारी गरियाबंद-90099-17777 तथा उप वनमंडलाधिकारी देवभागे-77248-40444 में भी जंगल में आग लगने की सूचना दी जा सकती है।  गौरतलब है कि गरियाबंद जिला वनाच्छादित होने के साथ-साथ वन्य प्राणी बाहुल्य जिला है। जिले में साल, बीजा, सागौन एवं अन्य ईमारती प्रजाति के वृक्ष तथा औषधि पौधे बहुतायत में पाये जाते हैं। वन क्षेत्रों में आग लगने से ईमारती अन्य औषधि पौधे जल जाते हैं। इसकी सुरक्षा हेतु वन विभाग सतत प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *