वर्ष 2021-22 से राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त श्री के.एस.मसराम ने बताया कि विभाग द्वारा राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति भुगतान जिला से प्रस्ताव(आॅफलाईन) मंगाकर किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु वर्ष 2020-21 से वर्ष 2025-26 तक नवीन गाईडलाईन प्रेषित किया गया है।
नवीन गाईडलाईन अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन पोर्टल का निर्माण एनआईसी रायपुर द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2021-22 से नवीन पोर्टल पोस्ट मैट्रिक-स्काॅलरशीप डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन की हार्डकाॅपी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में 22 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करने निर्देशित किया गया है।