श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग जिले में कुपोषण स्तर में व्यापक कमी लाने के लिए पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। पोषण पखवाडा को जन आन्दोलन बनाने हेतु 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
बीजापुर जिले में 6 परियोजना अंतर्गत आने वाली सभी 170 ग्राम पंचायत के 1120 आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण पखवाड़ा का आयोजन होगा। जहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होगी। 21 मार्च को जिले में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया जिसमें पोषण रैली, सुपोषण रथ को रवाना किया गया एवं समस्त कार्यकर्ताओं को सेक्टरवार पोषण अभियान अंतर्गत सम्मिलित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। जिले मे 21 मार्च से 4 अप्रैल 2022 के मध्य पोषण पखवाड़ा का आयोजन होगा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि, लिंग संवेदनशील, जल प्रबंधन, एनीमिया की रोकथाम व प्रबंधन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियां का आयोजन किया जाना है।
साथ ही पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित पोषण पखवाड़ा में विभिन्न सहयोगी विभागों, स्थानीय संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पंचायतों, स्व सहायता समूहों, युथ क्लब आदि का सक्रिय एवं परिणाम मूलक सहयोग प्राप्त किया जाना है तथा विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमलो के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए। जिला, विकासखणड एवं ग्राम स्तर पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा।