राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले मे राजस्व शिविर का आयोजन आगामी 5 अप्रैल 2022 तक निरन्तर किया जाएगा है। 21 एवं 22 मार्च को दन्तेवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कावड़गाव कवलनार, मेटापाल, भोगाम, गीदम विकासखंड अंतर्गत छिन्दनार, फरसपाल विकासखण्ड कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम पंचायत गाटम, बड़ेलेखापाल, विकासखण्ड कुआकोण्डा अंतर्गत ग्राम पंचायत जबेली, बर्रेम, बड़े बचेली अंतर्गत नेरली, कड़मपाल, मदाड़ी, कुटरेम के ग्राम पंचायत भवनों में शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में  कुल 1222 आवेदन प्राप्त हुए।

इस शिविर में राजस्व के फौती उठाना, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, निवास प्रमाण, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, अन्य मामले, अविवादित बंटवारा राजस्व अभिलेखों का अद्यतीकरण, सीमाकंन भू-अभिलेख में सीडिंग हेतु आधार नम्बर की प्रविष्टि, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अस्थायी जाति प्रमाण पत्र, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, के कुल 467 आवेदन प्राप्त हुए।

जिनमें से निवास प्रमाण पत्र, राजस्व अभिलेखो का अद्यतीकरण, आय प्रमाण पत्र, अस्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, भू-अभिलेख में सीडिंग हेतु आधार नम्बर की प्रविष्टि, भूमि विक्रय से संबंधित शिकायत, आरबीसी 6-4 के प्रकरण जैसी समस्या के कुल 297 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।

ऐसे ही अन्य विभागों के जैसे ग्रामीण विकास जनपद पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा सेवा, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, कौशल विकास, सीएसी सेंटर  परिवहन,, श्रम विभाग, विद्युत, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि से कुल 755 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 104 आवेदनों का त्वरित का निराकरण किया गया। शिविर में राजस्व अमला एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *